यूएस ओपन / नडाल 5वीं बार फाइनल में, बेरितिनी को हराया; रूस के मेदवेदेव से मुकाबला

यूएस ओपन / नडाल 5वीं बार फाइनल में, बेरितिनी को हराया; रूस के मेदवेदेव से मुकाबला


 



 


अमेरिका में खेले जा रहे यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में स्पेन के राफेल नडाल फाइनल में पहुंच गए। शुक्रवार देर रात नडाल ने इटली के मातेओ बेरितिनी को हराया। नडाल 5वीं बार फाइनल खेलेंगे। जहां उनका मुकाबला रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा। नडाल ने सेमीफाइनल में बेरितिनी को चार सेट तक चले मुकाबले में 7-6 (8/6), 6-4, 6-1 से हराया। नडाल अगर इस बार फाइनल जीत लेते हैं तो उनके नाम 19 ग्रैंड स्लैम खिताब हो जाएंगे। वे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीत से सिर्फ एक कदम दूर रह जाएंगे।


दूसरी ओर, मेदवेदेव पहली बार फाइनल में पहुंचे। उन्होंने बुल्गारिया के ग्रेगर दिमित्रोव को 7-6 (7/5), 6-4, 6-3 हराया। दिमित्रोव ने ही क्वार्टरफाइनल में फेडरर को हराया था। मेदवेदेव 19 साल बाद यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले रूसी खिलाड़ी बन गए। पिछली बार मरात सफिन चैम्पियन बने थे। साथ ही मेदवेदेव अपने देश की ओर से 2005 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए। पिछली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में सफिन ही पहुंचे थे।


नडाल 27वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे
नडाल ने जीत के बाद, 'यूएस ओपन के फाइनल में फिर से पहुंचकर खुश हूं। सीजन के शुरुआत से मैं मुश्किलों से गुजरा हूं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।' नडाल ने इसी साल 12वां फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। उन्होंने चार यूएस ओपन खिताब जीते हैं। इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड रोजर फेडरर, पीट सैम्प्रास और जिमी कॉर्नर्स के नाम है। तीनों 5-5 बार चैम्पियन बने। नडाल 27वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे। वे पिछली बार 2017 में यहां चैम्पियन बने थे।


 


Popular posts
वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स / फिनलैंड तीसरी बार सबसे खुशहाल देश; भारत 4 पायदान नीचे, पाकिस्तान की रैंकिंग में सुधार
कोरोना / कर्फ्यू के बीच मंडी में बढ़ी सब्जी की आवक, टमाटर 25 रुपए किलो तो गोभी 10 से 15 रुपए नग बिका
इंदौर / होम क्वारेंटाइन जरूरी पर सुविधा भी देखें; मरीज के 17 परिजन को होस्टल में शिफ्ट किया, पर बिजली-पानी नहीं
गुजरात / अहमदाबाद से जयपुर आ रही फ्लाइट के अंदर टेक ऑफ के दौरान घुसा कबूतर, यात्रियों ने किया हंगामा
ग्राउंड जीरो से भास्कर / 3 किमी तो दूर, 100 मीटर के दायरे में भी आने-जाने पर रोक नहीं, जिस घर में पॉजिटिव केस, वहीं पड़ोसी घर का दरवाजा खुला था