दिल्ली / सरकार ने कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने को मंजूरी दी, कन्हैया बोले- फास्टट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को जेएनयू के पूर्व छात्र अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने को मंजूरी दे दी। कन्हैया के साथ ही इस मामले के 9 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमा चलाने को मंजूरी दी गई है। दिल्ली पुलिस अब 4 साल पुराने देशद्रोह के मामले में आगे की कार्रवाई कर सकेगी। इस मामले में पुलिस चार्जशीट पहले ही दायर कर चुकी है। आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता राघव चड्‌ढा ने कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है, ऐसे मामलों पर निर्णय लेना सरकार का काम नहीं है। मुकदमा चलाने की मंजूरी 20 फरवरी को ही दे दी गई थी।


जेएनयू परिसर में 9 फरवरी 2016 को कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाए गए थे। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में कन्हैया, उमर खालिद और अनिर्बन भट्‌टाचार्य समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। 



सियासी फायदे के लिए यह मुद्दा खड़ा किया गया: कन्हैया


इस मामले पर कन्हैया ने कहा, इस मामले में पहली चार्जशीट दाखिल हुई जब मैं चुनाव लड़ने वाला था। अब जबकि बिहार में दोबारा चुनाव होने वाले हैं, तो ये स्पष्ट है कि सियासी फायदे के लिए यह मुद्दा खड़ा किया गया और इसमें जानबूझ कर देरी की गई। मैं फास्टट्रैक कोर्ट में इस मामले को चलाने की मांग करता हूं, ताकि पूरा देश जान सके कि देशद्रोह के मामलों का दुरुपयोग हो रहा है।


हमारी सरकार ने किसी ऐसे मामले में दखल नहीं दिया: चड्‌ढा


चड्‌ढा ने कहा,  ‘‘नीतियों और सिद्धातों की बात करें तो दिल्ली सरकार ने ऐसे किसी भी मामले में दखल नहीं दिया है। पिछले पांच साल में हमारी सरकार ने ऐसा नहीं किया है। यह पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया है। सिर्फ और सिर्फ न्यायपालिका ही इस प्रकार के मामलों में निर्णय ले सकती है। इस प्रकार के मामलों में निर्णय लेना सरकार का काम नहीं है। यहां तक कि दिल्ली सरकार ने हमारे अपने विधायकों और पार्टी नेताओं से जुड़े मामलों में भी दखल नहीं दी।’’



Popular posts
वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स / फिनलैंड तीसरी बार सबसे खुशहाल देश; भारत 4 पायदान नीचे, पाकिस्तान की रैंकिंग में सुधार
कोरोना / कर्फ्यू के बीच मंडी में बढ़ी सब्जी की आवक, टमाटर 25 रुपए किलो तो गोभी 10 से 15 रुपए नग बिका
इंदौर / होम क्वारेंटाइन जरूरी पर सुविधा भी देखें; मरीज के 17 परिजन को होस्टल में शिफ्ट किया, पर बिजली-पानी नहीं
गुजरात / अहमदाबाद से जयपुर आ रही फ्लाइट के अंदर टेक ऑफ के दौरान घुसा कबूतर, यात्रियों ने किया हंगामा
ग्राउंड जीरो से भास्कर / 3 किमी तो दूर, 100 मीटर के दायरे में भी आने-जाने पर रोक नहीं, जिस घर में पॉजिटिव केस, वहीं पड़ोसी घर का दरवाजा खुला था